उत्तराखंड में यूपी की तर्ज पर ऐसा एक्शन लेगी पुलिस, अपराधियों को DGP ने दी वॉर्निंग

Share

यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने योजना बनानी शुरू कर दी है. गैंगस्टरों ने अवैध रूप से जो भी संपत्ति अर्जित की है, उसे पुलिस ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बाकायदा पुलिस मुख्यालय ने विशेष योजनाबद्ध तरीके से प्लान तैयार कर राज्यभर की पुलिस को इंफोर्समेंट के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए गये हैं.डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, माफिया, गैंगस्टर और ड्रग्स तस्कर जैसे संगीन अपराधियों के खिलाफ प्रदेश भर में यह कार्रवाई 1 दिसंबर 2022 से शुरू होकर अगले 2 माह तक इंफोर्समेंट की जाएगी. इस विशेष अभियान के दौरान प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत दर्ज सभी मुकदमो में अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.डीजीपी के मुताबिक, इस अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.