उत्तराखंड पुलिस ने किया हरीश हत्याकांड का खुलासा, पारुल ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

उधम सिंह नगर के मल्ली देवरिया में गेहूं के खेत में मृत मिले हरीश की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका मुंह दबाकर हत्या की थी। प्रेमी ने शव को कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया था।

Share

अभी लोगों के दिमाग से मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी की कहानी धूमिल भी नहीं हुई थी कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा तहसील के मल्ली देवरिया की गांव में ऐसे ही एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। Harish Murder Case Solved यहां महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की गला दबा कर हत्या की और बाद में शव को कंधों पर लादकर गेंहू के खेत में डंप कर दिया। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक 17 मार्च 2025 को पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी ने किच्छा थाने तहरीर दी थी। पारुल ने अपनी तहरीर में बताया था कि 15 मार्च की रात से उसका पति हरीश गायब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। तहरीर मिलने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें गेंहू के खेत में लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त कराई तो वो हरीश की निकली।

मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में पारूल और उसके प्रेमी ठेकेदार रईस अहमद उर्फ बाबू निवासी सिरौली कलां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई थी। रईस अहमद उर्फ बाबू का भाई के घर काफी आना-जाना था। रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध हैं। 15 मार्च की रात उन्होंने रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था। पूछताछ में दोनों ने आपस में प्रेम प्रसंग होने और हरीश की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पारूल ने बताया था कि हरीश आए दिन उससे मारपीट करता था। रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े थे और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया था। हरीश की मौत होने के बाद रईस शव को कंधे में लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंककर चला गया था। एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है।