कांवड़ियों के रूप में अराजकतत्वों क़ो Uttarakhand Police ने जमकर सबक सिखाया

Spread the love

कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर उत्तराखंड पुलिस के काम की हो रही तारीफ। कांवड़ियों के रूप में अराजक तत्वों क़ो उत्तराखंड पुलिस ने जमकर सबक भी सिखाया। Kanwar Yatra 2025 ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया मे हो रहा वायरल। दरअसल कुछ कांवड़ियों ने बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाकर सड़क के रॉन्ग साइड में घुसाया तो पुलिस वालों को मजबूरन लाठियां बजानी पड़ीं। पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है।