उत्तराखंड में मादक पदार्थों की सप्लाई के गढ़ बरेली में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने छापेमारी की। उत्तराखंड पुलिस ने 3 घंटे तक चले सर्च अभियान मे घरों से 25 लोगों को हिरासत में लेकर साथ ले गई। Uttarakhand Drug Smuggling इनमें से 16 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 9 लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस भी रोजाना ही नशीले पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। कई तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैरों में गाेली मारने के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह के साथ ही जिले भर के 300 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निजी और सरकारी वाहनों से नशा तस्करों और सप्लायरों पर कार्रवाई के लिए बरेली के लिए रवाना हुई। जहां देर रात दो बजे के बाद पुलिस ने बरेली पुलिस की मदद से योजनाबद्ध तरीके से बरेली के अगरास व फतेहगंज पश्चिमी और आसपास के अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि उत्तराखंड के अधिकारियों ने कोई सूचना नहीं दी थी। मुख्यमंत्री व डीजीपी को जानकारी दी है। सहरी के वक्त की कार्रवाई से जनाक्रोश भड़क जाता तो होली और ईद के त्योहार कराने में दिक्कत आ सकती थी।