अच्छी पहल! सड़क हादसे में मदद करने वाले को उत्तराखंड पुलिस देगी इतने हजार का इनाम, पढ़ें नियम और शर्ते…

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों में अनजान की मदद करने वाले लोगों को अब पुण्य के साथ ही इनाम भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार रुपये तक का इनाम मिलेगा। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को उत्तराखंड पुलिस अब नकद इनाम देकर सम्मानित करेगी। इतना ही उन्हें इस नेक कार्य के लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की तरफ से एक प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए मदद करने वाले को निर्धारित प्रारूप में सीधे पुलिस मुख्यालय, जनपद के यातायात कार्यालय/ क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय/ पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय/ वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक कार्यालय/ यातायात निदेशालय को व्हाट्सएप, ई-मेल, सोशल मीडिया, डाक अथवा स्वयं आकर दे आवेदन करना होगा।

पुरस्कार की राशि

  • प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए का होगा।
  • दूसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए का होगा।
  • तीसरा पुरस्कार 5 हजार रुपए का होगा।
  • यातायात निदेशक द्वारा प्रथम पुरस्कार 5,000 रूपये
  • द्वितीय पुरस्कार 3,000 रूपये
  • तृतीय पुरस्कार 2,000 रूपये तक की धनराशि
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम पुरस्कार 3,000
  • द्वितीय पुरस्कार 2,000 रूपये
  • तृतीय पुरस्कार-1,000 रूपये तक का होगा।