Rishabh Pant Accident: किसी के बुरे वक्त में मदद करने वालों की न सिर्फ सराहना होती है, बल्कि कई बार उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। सड़क हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने वालों को तो खास तौर पर सम्मान के जरिए आम जनता को भी प्रेरित किया जाता। बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में कई लोगों ने मदद की। इन लोगों की मदद से ही पंत को वक्त पर उपचार मिल पाया और अब ऐसे ‘मसीहाओं’ को उत्तराखंड पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला किया है। हरिद्वार जिले में रुड़की के पास स्टार विकेटकीपर पंत का भीषण एक्सीडेंट हो गया। वहां कुछ स्थानीय युवक और हरियाणा रोडवेज की बस के एक ड्राइवर ने पुलिस और एंबुलैंस को बुलाकर भारतीय क्रिकेटर की मदद की।
बस ड्राइवर की मदद को लेकर खास तौर पर हरिद्वार के एसएसपी ने भी जमकर तारीफ की थी। ड्राइवर ने ही ऋषभ पंत को अपनी चादर दी और साथ ही उनका ध्यान रखा। इस मदद का नतीजा ही था कि पंत को बिना ज्यादा देरी के पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मदद करने वालों की तारीफ करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें सम्मानित करने और इनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक,…आज सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत घायल हुए, उनकी मदद के लिए आगे आए हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक और अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परविहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित और पुरुस्कृत किया जाएगा।