देहरादून पुलिस अब उन उपद्रवियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने 9 फरवरी को देहरादून के राजपुर रोड पर तांडव मचाया था। पुलिस ने कई लोगों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल की है। पुलिस अब इन उपद्रवियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई के मूड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुमार ने बताया कि पत्थरबाज किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शहर भर में उनके पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि इसमें कुछ कोचिंग सेंटर की भूमिका भी सामने आ रही है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि युवाओं को कुछ लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फाइनेंस भी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी व उपद्रव मचाने वालों में कई ऐसे भी हैं जिनका बेरोजगार संघ से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस की भी किसी तरह लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून में छात्रों और पुलिस के बीच हुए बवाल में पुलिस की ही खुपिया तंत्र पर कई सवाल उठ रहे है। इस पूरे घटनाक्रम पर अब बीजेपी नेता रविन्द्र जुगरान ने भी सवाल उठाये हैं और कहा कि शहर का LIU (Local Intelligence Unit) तंत्र कहां सोया था जब छात्रों में इतना आक्रोश था। रविन्द्र जुगरान ने कहा LIU तंत्र ने क्यों समय पर आलाधिकारियों को सूचना नहीं दी और छात्रों की भीड़ में भी कई असमाजिक तत्व शामिल थे और LIU को जिसकी जानकारी ही नहीं थी।