उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली फॉरेस्ट गार्ड की सीधी भर्ती, 894 पदों पर मांगे गए आवेदन

Share

राज्य के युवाओं के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। बता दें की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। भर्तियों में अनुसूचित जाति के लिए 164, अनुसूचित जनजाति को 37, अन्य पिछड़ा को 126, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 94, अनारक्षित के लिए 473 पद हैं। उत्तराखंड के पूर्व सैनिक के लिए 18 पद, उत्तराखंड के अनाथ 24, महिला के लिए 268 आरक्षित किए गए है।

बता दें कि इस बार आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए विभागीय आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in के माध्यम से निर्धारित तिथियों में 21 अक्टूबर 2022 से 11 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।