उत्तराखंड: बारिश के साथ तेज हवाओं ने कराया ठंड का एहसास, पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटीं

Spread the love

उत्तराखंड से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से लोग घबरा गए हैं। खासकर आपदा प्रभावित इलाकों के लोग बारिश होते ही रात को सो नही पा रहे हैं। Uttarakhand Weather Today लोग हैरान हैं कि मानसून की विदाई हुई भी है या नहीं। पहाड़ों में ठंडक ने दस्तक दे दी है। आज बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी हुई है। दोनों धामों के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटीं हुई हैं। धाम पहुंचे श्रद्धालुओं में बर्फबारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ धाम में दोपहर से मौसम बदला हुआ है। बारिश के बाद आज सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम और आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर में लिपटीं हुई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। गरज-चमक के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।