उत्तराखंड: बारिश से कहीं राहत तो कहीं आसमानी आफत, चमोली में फटा बादल.. अलर्ट मोड पर प्रशासन

चमोली जिले के नंदप्रयाग में से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। चमोली पुलिस ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है। नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, कृपया इस दौरान सावधानी बरतें।

Share

उत्तराखंड में गर्मी के बीच बुधवार से हो रही झमाझम बारिश से पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदल गया है। इस बीच चमोली जिले में कल भी ओर आज भी आसमानी कहर बरफाया है। Nandprayag Cloud Burst चमोली जिले के नंदप्रयाग में गदेरा उफान पर आ गया। कहा जा रहा है कि ऊपरी इलाके में बादल फटने से गदेरा उफान पर आया। चमोली पुलिस ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है। नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, कृपया इस दौरान सावधानी बरतें। किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। तेज बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर चल रहा सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य भी रुक गया है। गोपेश्वर खेल मैदान में पानी भरने से यहां चल रहा दौड़ का सुधारीकरण कार्य भी प्रभावित हो गया है। मैदान में पानी रुक गया है। चमोली जिले के अलावा आज रुद्रप्रयाग में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। केदारघाटी में भी भारी बारिश के बाद बरसाती नदियां और गदेरे उफान पर आ गए थे, जिससे काफी नुकसान हुआ है।