स्टोन क्रशर मालिक पर घर में काम करने वाली महिला ने लगाए रेप के आरोप, केस दर्ज

Spread the love

रामनगर में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्टोन क्रशर स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह यहां एक स्टोन क्रशर संचालक के घर पर काम करती है। बीते दिनों वह घर में काम कर रही थी, इसी बीच आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। सीओ बीएस भाकुनी ने बताया कि आरोपी स्टोन क्रशर स्वामी चरणजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।  एसएसआई विश्वकर्मा से पूछा गया तो बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है।

धरने की चेतावनी दी
भाजपा नेता जगमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला कई घंटे पहले का है। लेकिन पुलिस कार्रवाई को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम तक पुलिस ने छिपाने का प्रयास किया है। यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो वह कोतवाली में धरना देंगे।