38वें नेशनल गेम्स में यूपी ,राजस्थान ,पंजाब को पछाड़ते हुए उत्तराखंड पहुंचा टॉप 10 में, खाते में आए 8 गोल्ड

38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। उत्तराखंड पदक तालिका में टॉप 10 में आ गया है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। 

Share

इन दिनों उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 चल रहे हैं। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं। जबकि, कई इवेंट के समापन हो चुके हैं। Uttarakhand Rank National Games उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीन गोल्ड और दो सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश को पदक तालिका में 10वें स्थान तक पहुंचा दिया है। उत्तराखंड नेशनल गेम्स में अब इतिहास रचने को तैयार है। खास बात ये है कि उत्तराखंड यूपी,राजस्थान,पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों से काफी आगे निकल गया है। प्रदेश को अब तक 44 पदक मिल चुके हैं। जिसमें आठ गोल्ड, 19 सिल्वर और 17 कांस्य पदक शामिल हैं।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने दमदार पंच से विरोधियों को मात देकर प्रदेश के लिए गौरव हासिल किया। नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग के अलावा उत्तराखंड के खिलाड़ी अन्य खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के एथलीट्स, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तीरंदाजी जैसे खेलों में भी पदक जीत रहे हैं, जिससे उत्तराखंड की पदक तालिका लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और राज्य सरकार में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।