मौसम अपडेट: उत्तराखंड में दो दिन बारिश से राहत, अभी कितना सताएगा मानसून?

Share

उत्तराखंड में आसमानी आफत का दौर थम गया है। पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। बीते दो दिनों से मानसून की बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है, जिससे देहरादून समेत कई इलाकों में दिनभर उमस परेशान कर रही है। Uttarakhand Weather Report Today आज भी तेज धूप और गर्मी परेशान कर सकती है। पहाड़ी इलाकों में हुई क्षति से कई लोगों के आशियाने टूटे तो कई लोग बेघर हो गए हैं। कई लोगों ने अपनों को खो दिया तो कुछ ने अपने आजीविका के साधन के साथ सब कुछ खो दिया। आपदाग्रस्त इलाकों में अभी भी जिंदगी की तलाश में लगातार एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य चल रही हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लेकिन 24 सितंबर को पहाड़ी जिलों में एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से खौफजदा लोग मानसून की विदाई का इंतजार कर रहें हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा औऱ गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।