गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा आज तीर्थनगरी के त्रिवेणी घाट पर पहुंचेगी। यहां गंगा मशाल का भव्य स्वागत किया जाएगा। नमामी गंगे अभियान के तहत गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल यात्रा निकाली जा रही है। प्रादेशिक सेना की एक बटालियन मशाल को लेकर गंगा के तटीय क्षेत्र की यात्रा कर रही है।
23 तटीय क्षेत्रों में मशाल यात्रा का पड़ाव
बुधवार को गंगा उत्सव के समापन के उपरांत केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने गंगा मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गंगा के धार्मिक महत्व वाले 23 तटीय क्षेत्रों में मशाल यात्रा का पड़ाव निर्धारित किया गया है। सोमवार को गंगा मशाल यात्रा ऋषिकेश पहुंचेगी।
गंगा मशाल यात्रा के स्वागत कार्यक्रम को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति ने रविवार को त्रिवेणी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के नोडल अधिकारी और डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, एनएमसीजी उप निदेशक सुनील कुमार सिंह, मशाल यात्रा के नेतृत्वकारी ले, कर्नल केए प्रभु, मेजर एलएन जोशी, जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान, रेंजर ऋषिकेश एमएस रावत, पुलिस प्रभारी निरक्षक उत्तम सिंह रमोला, नगर निगम ऋषिकेश के नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह, मशाल यात्रा के सहयोगी सूबेदार सर्वेश तिवारी, सूबेदार शिवेन सिंह, सूबेदार ललित मोहन, पुलिस प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।