दिवाली पर उत्तराखंड रोडवेज ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, पहली बार करोड़ों में कमाई

Share

कोरोना काल में घाटे से जूझने वाले उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) ने दीपावली पर बंपर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया। रोडवेज ने दिवाली पर पहली बार 2.87 करोड़ की कमाई की। इससे पहले साल 2021 में रोडवेज ने सर्वाधिक 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस साल ये रिकॉर्ड टूट गया और रोडवेज ने 2.87 करोड़ कमा लिए। कोरोनाकाल में रोडवेज की कमर टूट गई थी। हाल ये था कि कर्मचारियों को 4 से 5 महीने की सैलरी तक नहीं दी जा रही थी। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश राज्य से परिसंपत्तियों के बंटवारे के बाद रोडवेज को मिले 204 करोड़ रुपये के चलते इसका आर्थिक नुकसान दूर हो गया और इस वर्ष सितंबर माह तक रोडवेज 20 करोड़ रुपये के मुनाफे में पहुंच गया। उत्तराखंड रोडवेज का गठन 2003 में हुआ था। बीते 19 साल में इस साल 22 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन रोडवेज ने सर्वाधिक कमाई का कीर्तिमान बनाया। रोडवेज की बसों ने 2.87 करोड़ रुपये की कमाई की। वर्तमान में रोडवेज के सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिल रही है। रिटायर कर्मचारियों के लंबित देयक भी दिए जा चुके हैं। 

दीपावली पर कार्मिकों को बोनस भी दिया गया। त्योहारी सीजन में रोडवेज ने रोज दो करोड़ रुपये तक की औसत कमाई की है। इसी वर्ष रक्षाबंधन पर भी रोडवेज बसों ने 2.62 करोड़ की कमाई की। रोडवेज के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने इस कीर्तिमान को समस्त कार्मिकों की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्मिक मेहनत से इसी तरह काम करेंगे तो रोडवेज कभी भी आर्थिक नुकसान में नहीं जाएगा। त्योहारी सीजन में बसों में भीड़भाड़ है। जिसके चलते भीड़ वाले मार्गों पर अधिक बसों का संचालन किया गया। दिल्ली मार्ग पर बसों के फेरों में काफी बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा का भी बखूबी ख्याल रखा जा रहा है। रविवार तक बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।