उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Share

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा भी आने वाले दिनों में मौसम का हाल बताया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 18 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा। 19 अक्टूबर को पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। 19 और 20 अक्टूबर को  रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी से मुसीबतें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा 20 अक्टूबर को भी इन जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया  है।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर शुरू जाएगी। इसलिए अगर आपने अभी तक गर्म कपड़े नहीं निकलें हैं, तो निकल लीजिए। बर्फबारी की वजह से अक्सर सड़कें बंद हो जाती हैं। बर्फबारी के बीच मौसम विभाग द्वारा लोगों को सड़कों पर वाहन न चलाने की सलाह दी जाती है। दरअसल ऐसे में हादसों की भी आशंका बनी रहती है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 अक्टूबर से बारिश बर्फबारी का दौर चलता रहेगा। ये दौर 20 अक्टूबर तक चलता रहेगा।