उत्तराखंड से मॉनसून भले ही विदा हो गया है, लेकिन बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड ने दस्तक दे दी है। Heavy Rain Alert Uttarakhand आज भी प्रदेश भर में कई जगह बारिश का दौर जारी है। इस बीच पहाड़ों में बर्फबारी से जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है। मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज पिथौरागढ़ बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा और 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन-प्रशासन और पुलिस के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम विभाग अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों में पहले ही राहत और बचाव कार्यों से एनडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात है। इसके अलावा आपदा कंट्रोल रूम से भी हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। केदारनाथ में भी जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। हालांकि श्रद्धालु इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। गंगोत्री के आसपास भी चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के बीच प्रदेशभर में चार धाम यात्रा का संचालन हो रहा है।