पेट्रोल-डीजल और दूध के दाम बढ़ने से आम जनता पर खासा असर देखने को मिल रहा है। बीते एक सप्ताह में सब्जियों के दाम भी पांच से दस रुपये तक बढ़ गए हैं। अल्मोड़ा में भी सभी प्रकार की सब्जियों के दामों में दस से बीस रुपये तक का बढ़ोतरी हुई है। सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज और टमाटर का उपयोग किया जाता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से प्याज और टमाटर के भी भाव बढ़ने से खाने से इनका स्वाद भी गायब होने लगा है।
दरअसल, जो टमाटर एक सप्ताह पूर्व 30 रुपये किलो था, वह अब 45 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि आलू 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेता अमित बिष्ट ने बताया कि डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी मंडी से ही सब्जियों के दाम में इजाफा होने से यहां भी दामों में बढ़ोतरी हुई है। सभी प्रकार के सब्जियों के भाव बढ़ने से अधिकांश व्यक्ति इसे खरीदने से परहेज कर रहे हैं।
सब्जियों के दाम
पहले अब
प्याज 30 40
टमाटर 25 40
आलू 10 15
मटर 45 50
बैगन 50 60
करेला 65 80
पत्ता गोफी 15 20
फुल गोफी 20 40
सिमला सिर्च 50 60
बिन 50 65