हिमस्खलन : माउंट त्रिशूल से चार नौसैनिकों के शव रेस्क्यू किए, जोशीमठ में हो रहा पोस्टमार्टम

Share

त्रिशूल पर्वतारोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नौसेना के चार जवानों के शव रविवार सुबह जोशीमठ पहुंचे। रविवार सुबह चारों जवानों के शव बेस कैंप से लाने वाला चॉपर घाट क्षेत्र के सुतोल गांव के खेतों में लैंड हुआ। ऐवलांच में लापता अन्य जवान और शेरपाओं की तलाशी जारी है। एसडीआरएफ भी सुतोल गांव पहुंच गई है।

गौरतलब है कि त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए चमोली जिले के सुतोल गांव से निकला नौ सेना का पर्वतारोही दल शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे एवलांच की चपेट में आया। जहां एक पोर्टर व पांच जवान लापता हो गए। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उनकी टीम नौसेना की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर में मातली से जोशीमठ पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने शनिवार को चार जवानों के शव बरामद कर लिए थे। सेना, निम, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य दल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। करीब 7,120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी पर रेस्क्यू करने में टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।