CM पुष्कर सिंह धामी पहुंंचे केदारनाथ, PM मोदी भी छह मई को कपाट खुलने पर आ सकते हैं धाम

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान वह अधिकारियों से यात्रा को लेकर भी जानकारियां भी लेंगे। साथ ही इसके बाद कालीमठ दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ केदारनाथ विधायक  और प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को केदारनाथ के कपाट खुलने पर आ सकते हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इस समय वहां दूसरे चरण के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मोदी बाबा केदार के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे।