उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। रविवार को चमोली जिले के नीति घाटी के गांवों में सीजन की पहली बर्फबारी जबकि बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर भी ताजा बर्फबारी हुई। गंगोत्री-यमुनोत्री में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं जबकि देहरादून, मसूरी समेत कई स्थानों पर बारिश से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग केंद्र ने उत्तराखंड में सोमवार से अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।
नीति घाटी के गमशाली, मलारी, महरगांव, बाम्पा, फरकिया द्रोणागिरी, नीति समेत कई गांवों मे रविवार को इस सीजन में पहली बार बर्फ गिरी। नीति के ललित पाल और गमशाली निवासी भगत सिंह खाती ने बताया कि घाटी के गांवों में चार इंच तक बर्फ जम गई है। सीमांत के इन गांवों के लोग अक्तूबर अंत में प्रवास के लिए निचली घाटियों के चले आते हैं।
बदरी-केदार की चोटियों पर हिमपात : मौसम का मिजाज बदलने से बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर भी फिर से बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में रविवार सुबह से ही मौसम खराब रहा। यहां दोपहर बाद ऊपरी पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई। केदारनाथ के निचले क्षेत्र में कोहरा भी छाया रहा, जिस कारण ठंड बढ़ गई।