देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़ रनवे पर दौड़ने लगा हाथी, जानिए फिर क्‍या हुआ

Share

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री मंगलवार देर रात हाथी ने तोड़ डाली। वनकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग के मुताबिक मंगलवार देर रात एक हाथी जंगल से भटककर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास आ धमका। मदमस्त हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गया।

सुरक्षा कर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन उसके टस से मस नहीं होने पर आतिशबाजी की और हवाई फायर किए। उसके बाद हाथी जंगल की ओर भागा। थानों रेंज के रेंजर एनएल डोभाल ने बताया कि एक हाथी रात को करीब दो बजे के आसपास एयरपोर्ट के अंदर घुस गया था। उसे देर रात की जंगल में खदेड़ दिया गया।

एयरपोर्ट पर एसी बंद होने से परेशानी

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां एसी नहीं चलने से यात्रियों को उमसभरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री जगमोहन सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में गर्मी अधिक हो रही है। एसी न चलने से यहां पसीने छूट रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यहां कई दिनों से एसी खराब हैं, लेकिन यहां एसी ठीक करने वाले कर्मचारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट के अंदर किसी कार्य के लिए बाहर से आने वाले लोगों को ब्यूरो ऑफ सीविल एविएशन से पास बनवाना पड़ता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा का कहना है जल्द व्यवस्था दुरुस्त होगी।