शीशमबाडा प्लांट में नौ दिन बाद भी नहीं बुझी आग,अग्निशमन विभाग की ‘ना’

Spread the love

शीशमबाड़ा प्लांट के कूड़े में लगी आग को नौ दिन पूरे हो गये। आग अब तक पूरी तरह से नहीं बुझ पायी है। प्लांट से अब भी जहरीला धुआं निकल रहा है। अग्निशमन विभाग सेलाकुई ने शीशमबाडा प्लांट में आग बुझाने के काम से पल्ला झाड़ लिया है। कूड़े में लगी आग की वजह से प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया है। अग्निशमन विभाग के एफएसओ रमेश चंद्र गौतम  का कहना है कि 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस शुरु हो रहा

जिसके चलते अब आगे प्लांट में आग बुझाने के लिए विभाग के पास समय नहीं है। प्लांट मैनेजमेंट को बता दिया है कि खुद व्यवस्था कर आग को बुझायें। शीशमबाड़ा प्लांट से लगातार उठ रहे धुंए से लोगाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सांस के मरीजों की परेशानी भी दोगुनी हो गई है।