वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मौजूदा कार्यकाल के बार में कुछ ऐसा कहा…सब हो गए हैरान

Share

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मौजूदा कार्यकाल को सबसे निराशाजनक करार दिया। दो टूक कहा कि सबसे कम काम वो इस सरकार में कर पाए। वन विभाग में जो भी काम किए, वो केंद्र की मदद से कर पाए। कैबिनेट मंत्री हरक ने कहा कि उन्हें कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए त्रिवेंद्र रावत के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा।

तीरथ सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत के बाद इसमें तेजी आई। कहा कि वर्तमान अफसरों ने कांग्रेस सरकार में दून मेडिकल कालेज को बनाने में रोड़े अटकाए थे, लेकिन उन्होंने उस काम को करके दिखाया। कहा कि कांग्रेस में जाने के लिए आवेदन नहीं किया है।

परिवारवाद के खिलाफ हूं: बहू को टिकट दिलाने के नाम पर भी उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद को आगे बढ़ाना कभी नहीं चाहते। उन्होंने तो खुद भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इससे कई बार केंद्रीय नेतृत्व को बताया है।

मैंने नहीं कराया मदन का स्टिंग: हरक बोले, पूर्व विधायक मदन बिष्ट के स्टिंग को लेकर बड़ी ग्लानी है। जिन लोगों ने ये किया। कहा कि उन्होंने  पूर्वसीएम विजय बहुगुणा के आवास पर जाकर नाराजगी भी जताई थी।