हनुमान जंयती शोभायात्रा पर पथराव के बाद आज होगी महापंचायत? भारी पुलिसबल तैनात-अलर्ट

Share

हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथरावत के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रुड़की, भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में महापंचायत पर रोक के बाद गांव में पुलिस सतर्क है। बुधवार को अधिकारियों का गांव में पहुंचना शुरू हो गया है। गांव में भारी पुलिस बल लगा हुआ है ।

भगवानपुर के हाल्लुमजरा चौक, के अलावा डाडा जलालपुर की ओर जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है।  गांव जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। महापंचायत का ऐलान करने वाली काली सेना का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है।

आसपास इलाके में शांति बनी हुई है। साथ ही पुलिस प्रशासन  फोर्स को ड्यूटी प्वाइंट पर भेज रहा है। भगवानपुर उप जिला अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी भी गांव पहुंचे और जानकारी ली। आपको बता दें कि सोलह अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद से गांव में विवाद चल रहा था।

काली सेना की ओर से  बुधवार को महापंचायत का ऐलान किया गया था । जिसके बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी। डीएम ने बताया कि डाडा जलापुर गांव में न किसी महापंचायत को अनुमति दी गई है न दी जाएगी। पांच किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। 33 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।

यह पुलिस बल किया गया तैनात
पांच डिप्टी एसपी, 65 एसआई, 150 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, छह कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। ड्रोन से भी पुलिस पूरे क्षेत्र पर नजर रखेगी।

इन जगह लागू की धारा 144
डाडा जलालपुर, हसनपुर मदनपुर, डाडा पटटी, खूब्बनपुर लतीफपुर, बहबलपुर, मानक माजरा, अकबरपुर कालसो, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरौढ़ा, हालूमाजरा