मां को दवाई दिलवाकर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने झोंके फायर,दोनों घायल

Share

रूड़की के मंगलौर में मां को दवाई दिलवा कर बाइक से घर लौट रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें युवक और उसकी मां को गोली लगने से वे घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है। आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  पुलिस को तहरीर दी गई है।

बताया गया है कि मंगलोर से अपनी मां को चिकित्सक के यहां दिखाकर दवाई लेकर बाइक से वापस लौट रहे मुंडलाना गांव निवासी रिजवान जैसे ही नाथू खेड़ी के पास स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचा तभी बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिए। फायरिंग में उसकी मां को भी गोली लगी है, जबकि रिजवान की छाती में छर्रे लगे हैं। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है।