क्रिसमस और नए साल पर पर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों से पैक रहने की उम्मीद है। हालांकि, बीच में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन के खतरे के चलते होटलों की बुकिंग में गिरावट आने लगी थी। लेकिन, अब वीकेंड पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। क्रिसमस और नए साल के लिए बुकिंग में उछाल नजर आ रहा है।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि उम्मीद है कि नए साल पर 80 से 90% तक बुकिंग रहेगी। यदि विंटरलाइन कार्निवाल होता है तो पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। उन्होंने सरकार से विंटरलाइन कार्निवाल कराने की भी मांग की। होटल विष्णु पैलेस के एमडी रामकुमार गोयल ने बताया कि क्रिसमस और नए साल पर होटल पैक रहेगा। ‘ओमीक्रोन’ के खतरे के चलते 10% तक बुकिंग रद्द हो गई थी। लेकिन अब पर्यटकों के रुख में बदलाव दिख रहा है।
होटल रमाडा के जनरल मैनेजर हर्ष मनी सेमवाल ने बताया कि नए साल के लिए काफी बुकिंग हुई हैं। पर्यटकों के लिए म्यूजिक प्रोग्राम, कपल डांस, बोन फायर के साथ ही कई प्रतियोगिताएं होंगी। 24 दिसंबर से एक जनवरी तक होटल में करीब 90% तक बुकिंग रहेगी। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी उम्मीद जताई कि नए साल पर व्यापार में इजाफा होगा।
पहाड़ों में पाला बढ़ा रहा वाहन चालकों की मुसीबत
उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम साफ और शुष्क बने रहने का अनुमान है। आने वाले कुछ दिनों में 15 और 16 दिसंबर को छोड़कर कोई विशेष मौसमी गतिविधियां नहीं हैं। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में अब जमकर पाला पड़ रहा है, जिससे कम धूप वाले इलाकों में बर्फ सी चादर दिख रही है। मौसम विभाग ने पाले वाली सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन को भी पाले वाले क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 को कुछ जिलों में बादल आंशिक रूप से छाए रह सकते हैं। उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। बाकी दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 15 और 16 को पहाड़ी जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के अलावा बाकी जगह मौसम शुष्क ही रहेगा। हालांकि, पाले की अधिकता से तापमान में गिरावट आ गई है। इस वजह से हल्की सर्द हवाएं भी ठंड का अहसास करा रही हैं।