देहरादून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें 24 से 29 अक्तूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेल ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद रहेंगी तो कुछ आधे रास्ते से ही लौटेंगी। चार दिन देहरादून से सिर्फ रात में चलने वाली नंदादेवी-कोटा एक्सप्रेस का संचालन होगा। ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनको बस, टैक्सी या अन्य माध्यम से सफर करना पड़ेगा।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि 24 से 29 अक्तूबर तक लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर काम होने हैं। इसके लिए ट्रेनों का ब्लॉक रहेगा। इसमें ऋषिकेश, हरिद्वार के साथ ही देहरादून की ट्रेनें भी शामिल हैं। बताया कि इस दौरान कुछ ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें मुरादाबाद, लखनऊ, सहारनुपर और नजीवाबाद तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी।
दून की ये ट्रेनें रहेंगी रद
दिल्ली से देहरादून आने वाली वाली मसूरी एक्सप्रेस 25 से 28 अक्तूबर, दून से दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस 26 से 29 तक, अमृतसर से दून आने और दून से अमृतसर जाने वाली, दिल्ली से दून और दून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी, काठगोदाम से दून और दून से काठगोदाम जाने वाली नैनी दून जन शताब्दी 26 से 29 अक्तूबर तक रद रहेंगी। उज्जैन से दून आने वाली उज्जैनी 26 और 27 व दून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी 27 और 28 अक्तूबर को रद रहेगी। इंदौर से दून आने वाली इंदौरी 29 और दून से इंदौर जाने वाली इंदौरी 30 को रद रहेगी। सहारपुर से दून आने और दून से सहारनपुर जाने वाली मेल एक्सप्रेस 24 से 29 तक रद रहेगी।
ये ट्रेनें आधे रास्ते से वापस लौटेंगी
दिल्ली से देहरादून आने वाली शताब्दी 26 से 29 अक्तूबर तक सहारपुर तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी। मुजफ्फरपुर से देहरादून आने वाली आने वाली राप्तीगंगा 25 को नजीवाबाद तक आएगी। गोरखपुर से देहरादून आने वाली राप्तीगंगा 27 को नजीबाबाद तक आएगी और वहीं लौटेगी। इलाहाबाद से दून आने वाली लिंक एक्सप्रेस 25 से 27 और काठगोदाम से दून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस 27 को नजीवाबाद तक आएगी और वहीं वापस लौटेगी। हावड़ा से आने वाली उपासना 25 से 27 तक लखनऊ तक आएगी और 26 से 28 तक वहीं से वापस लौटेगी। वाराणसी से आने वाली जनता 25 से 28 तक मुरादाबाद तक आएगी और 26 से 29 तक मुराबादबाद से वापस लौटेगी।