पार्ट टाइम संध्याकालीन डिप्लोमा कोर्स में हो सकेगी पढ़ाई, जानें कब से शुरू होंगे कोर्सेज

Share

उत्तराखंड शासन की ओर से पूर्व में पार्ट टाइम संध्याकालीन डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स प्रारंभ करने के मामले को पीएमओ कार्यालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में पीएमओ कार्यालय ने एआईसीटीई को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड सरकार ने 29 दिसंबर 2016 को सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स कराने के लिए रेगूलर मोड में पार्ट टाइम सांध्यकालीन कक्षायें शुरु करने के आदेश दिए थे।

तब कुछ कर्मचारियों ने व्यवस्था के तहत आवेदन भी किये। लेकिन राज्य सरकार के आदेश पर प्राविधिक शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड ने ढुलमुल रवैया अपना कर कोर्स को शुरु नहीं कराया। इस ममाले में सिंचाई विभाग भंडारण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेश प्रसाद उनियाल ने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखकर अवगत समस्या की जानकारी दी।

जिस पर पीएमओ कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा तकनीकि को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा तकनीकि ने सचिव एआईसीटीई को पत्र जारी कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा तकनीकि से आये पत्र में एआईसीटीई को पार्ट टाइम संध्याकालीन रेगूलर मोड से डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स प्रारंभ करने के निर्देश दिए। भंडारण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेश उनियाल ने इस सबंध मे एआईसीटीई व निदेशक प्राविधिक शक्षा परिषद को पत्र भेजकर रेगूलर मोड से इंजीनियरिंग डिप्लोम कोर्स का सत्र शुरु कराने की मांग की है।