गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक,जानिए क्या है यातायात प्लान

Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दून दौरे के चलते शहर में शनिवार को कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। बन्नू स्कूल में वह जनसभा में शामिल होंगे। इसके आलवा आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम में शामिल होंगे। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि उनके भ्रमण के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे, भानियावाला तिराहे, कारगी चौक और पोस्ट ऑफिस तिराहा, गढ़ी कैंट में बैरियर लगाया जाएगा। उनकी फ्लीट के हिसाब से अन्य ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

यहां बनाई गई पार्किंग 
-बन्नू स्कूल में होने वाली जनसभा के लिए ईसी रोड से आने वाली बसें परेड ग्राउंड में पार्क होंगी।
-हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें कैलाश अस्पताल के पास विशाल मेगामार्ट के पीछे ग्राउंड में पार्क होंगी।
-चकराता और मसूरी की ओर से आने वाली बसें पुराना बस अड्डा स्थित पार्किंग में पार्क होंगी।
-हरिद्वार और रुड़की की ओर से आने वाली बसें हरिद्वार बाईपास रोड पर कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर के बीच एक ओर पार्क की जाएंगी।
-गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-सरस्वती विद्या मन्दिर पार्किंग, नियर धौबीघाट में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-गुरुनानक दून वैली पार्किंग, रेसकोर्स में दुपहिया वाहन पार्क होंगे।

सिटी बसें विक्रम होंगे डायवर्ट
पुलिस के मुताबिक वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान सिटी बस और विक्रमों को थोड़े-थोड़े समय के हिसाब से जरूरत पड़ने पर डायवर्ट किया जाएगा। उनके आने और जाने के समय रोड पर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा।