उत्तराखंड : यूपी का जिला पंचायत सदस्य चरस तस्करी में गिरफ्तार

Share

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक जिला पंचायत सदस्य को चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर पुलिस ने सोमवार को नशे के तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उप्र के महाराजगंज के श्रितिया बुजुर्ग थाना फरेन्दा निवासी अमरनाथ पुत्र भीखा को 1.25 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी वर्तमान में उप्र के फरेन्दा का जिला पंचायत सदस्य है तथा वह नैनीताल घूमने के लिये आ रहा था। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 1,30,000 आंकी गयी है