उत्तराखंड में इस समय गर्मी ने खूब परेशान कर रखा है। सोमवार को अधिकतम तापमान के लिहाज से प्रदेश में रुड़की सबसे गर्म तो मसूरी सबसे ठंडा रहा। मसूरी में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और रुड़की में 41.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार देर शाम से प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
विभाग के मुताबिक मंगलवार रात से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 13 व 14 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। दोनों दिन पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी है।
प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान
सोमवार को दून में अधिकतम तापमान 37, पंतनगर में 37.2, मुक्तेश्वर में 26.6, टिहरी में 27 पिथौरागढ़ में 30.1, नैनीताल में 26.6, मसूरी में 25.4, जौलीग्रांट में 37.0, रुड़की में 41.7, खटीमा में 36.2, रानीचौरी में 25.9, चिन्यालीसौड़ में 34.4, गौचर में 34.8, बागेश्वर में 38.1, अल्मोड़ा में 32.1 डिग्री रहा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर, गर्मी से मिली राहत
भीषण गर्मी के बीच दो दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में मंगलवार से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया। यहां सुबह से ही तेज हवाएं चलने का क्रम जारी रहा।
साथ ही धूप में भी अन्य दिनों की अपेक्षा तपिश कम है। दोपहर बारह बजे तक जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार हो रहा था, वहीं मंगलवार को 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप में तपिश कम होने से लोगों ने कुछ हद तक राहत महसूस की है।