देहरादून में एक स्टोर की दीवार पर शुक्रवार रात टॉयलेट करने से दुकानदार ने रोका तो गुस्साए पुलिस के सिपाही ने उस पर गोली चला दी। दुकानदार घायल हो गया। देहरादून के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। उससे वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर और 1 कारतूस मिला है।
आईआरबी-2 हरिद्वार में कार्यरत आरोपी सिपाही वर्तमान में अभियोजन निदेशालय सहस्रधारा रोड में सुरक्षा गार्द में तैनात था। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राजपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात को हुए गोलीकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को इंद्र सिंह खरोला निवासी बगरियाल गांव मसूरी डायवर्जन रोड वार्ड नंबर एक मालसी ने राजपुर थाने में लिखित तहरीर दी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के करीब मसूरी डायवर्जन रोड पर स्थित डक स्टोर के पास उनका बेटा पुनीत खरोला अपने दोस्त दीपक यादव के साथ गाड़ी में बैठा था। तभी वहां पर अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया और सामान गाड़ी में रखकर वहीं स्टोर के पास कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा।