क्या उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 30 अगस्त के बाद एक हफ्ते और बढ़ेगा? कर्फ्यू को लेकर धामी सरकार आज सोमवार को बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड सरकार एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू बढ़ाकर छह सितंबर तक कर सकती है। राज्य में प्रवेश के सख्ती से प्रावधान किए जा सकते हैं। राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
हालांकि, कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है, लेकिन सरकार कोई ढिलाई करने के मूड में नहीं है। प्रदेश में काेरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पर्यटकों पर भी सख्ती की जा रही है। उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। बिना कोविड रिपोर्ट उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही कोराना जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के दो जिले रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस के पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। संदिग्धों की पहचान करन उनकी कोरोना जांच की जा रही है ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उत्तराखंड के सात जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला।
जबकि छह अन्य जिलों में कुल 16 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 910 हो गई है। जबकि 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 29 हजार 143 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब महज 335 एक्टिव मरीज रह गए हैं। रविवार को संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब हो गई है।