क्या उत्तराखंड में फिर बढ़ेगा कोविड कर्फ्यू? रुद्रप्रयाग सहित दो जिलो में डेल्टा प्लस पॉजिटिव मिलने के बाद धामी सरकार आज लेगी फैसला

Share

क्या उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 30 अगस्त के बाद एक हफ्ते और बढ़ेगा? कर्फ्यू को लेकर धामी सरकार आज सोमवार को बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड सरकार  एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू बढ़ाकर छह सितंबर तक कर सकती है। राज्य में प्रवेश के सख्ती से प्रावधान किए जा सकते हैं। राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।