उत्तराखंड परिवहन निगम सभी कर्मचारियों का कराएगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा, महंगाई भत्ता बढ़ा

Share

Uttarakhand Transport Corporation: बुधवार को परिवहन निगम बोर्ड बैठक अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दुर्घटना बीमा कराने की अनुमति दी गई है। अब उत्तराखंड परिवहन निगम में सभी कार्मिकों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। जिसके तहत किसी कार्मिक की दुर्घटना में मौत होने या विकलांग होने पर प्रभावित या आश्रितों को 10 लाख रुपए दिया जाएगा। इस बीमा के तहत दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण विकलांग और स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने की दशा मे कार्मिकों या आश्रितों को 10 लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

परिवहन निगम ने नियमित कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया था। जिस पर निदेशक मंडल ने सहमति जता दी है। लिहाजा अब परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को 34 फीसदी की जगह अब 38 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। बोर्ड बैठक में तय हुआ कि नियमितक कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते की दर में संशोधन होगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालक, परिचालकों की बेसिक दरों में 10 प्रतिशत और आधार दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। बोर्ड बैठक में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव, अपर सचिव वित्त डा. अहमद इकबाल, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा मौजूद रहे।