एक तरफ जहां बच्चों का भविष्य स्कूल व शिक्षकों के हाथों में होता है वही, शिक्षा महकमे में लापरवाही का मामला सामने आए तो यह एक सोचने वाली बात है। Teachers Arrives At School Drunk ऐसा ही एक मामला बागेश्वर जिले के स्कूल में दो शिक्षकों का शराब पीकर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये वायरल वीडियो जैसे ही डीएम आशीष भटगांई के संज्ञान में आया उन्होंने दोनों शिक्षकों को निलंबित करवा दिया। बीते तीन दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बागेश्वर जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिनोला में शिक्षक नशे धुत होकर स्कूल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर जिले में कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर छात्रों को कई किलोमीटर पैदल सफर तय करके स्कूल तक पहुंचाना पड़ता है। ऐसा ही राजकीय जूनियर हाई स्कूल बिरुवा है, जहां पर दूर-दूर से छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं।
स्कूल के छात्र शिकायत कर रहे थे कि उनको पढ़ाने वाले दो शिक्षक कई बार शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। जिससे 9 छात्र पढ़ाई से वंचित रहते हैं। इन्हीं सब शिकायतों के बाद ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ एक मीटिंग रखी। मीटिंग में शिक्षक तो पहुंचे, लेकिन दोनों ही शिक्षक शराब में इतने धुत थे कि ना तो उनसे ठीक से बैठ जा रहा था और ना ही वो ग्रामीणों की बात का सही जवाब दे पा रहे थे। ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने मास्टर जी का एक वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारियों को यह वीडियो भेजा और कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामला सामने आने के बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।