पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट: यूगांडा में बम फटने से भारतीय टीम दहशत में, उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी शामिल

Share

अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में भारतीय टीम के होटल के पास आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में आत्मघाती हमलावर समेत छह लोगों की जान चली गई है। सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने अमर उजाला से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सभी खिलाड़ी हॉलीडे एक्सप्रेस होटल में ठहरे हैं। यहां से करीब 70 से 80 मीटर की दूरी पर ही बम ब्लास्ट हुआ है। केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास खिलाड़ियों के संपर्क में है।

उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी शामिल
किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों को फोन करके उनका हालचाल पूछा। मालूम हो कि भारतीय पैरा बैडमिंटन की टीम युगांडा में 15 से 21 नवंबर तक चल रहे एनुअल युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए गई है। टीम में करीब 64 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार, शरद जोशी, बाजपुर से मनदीप कौर और काशीपुर के चिराग बरेठा भी शामिल हैं। फोन पर हुई बातचीत में मनोज सरकार, शरद जोशी ने बताया कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

तीन आत्मघाती हमले हुए
मनोज ने बताया कि ब्लास्ट के बाद सभी खिलाड़ी दहशत में आ गए थे। हालांकि भारतीय दूतावास और केंद्रीय मंत्री के फोन पर बातचीत करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। मनोज ने बताया कि बम हमलों के बाद कारों में आग लग गई। कंपाला में हुए धमाकों पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने कहा कि कम से कम 33 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। एनंगा ने बताया कि तीन हमलावरों सहित मरने वालों की संख्या छह थी।