बॉबी पंवार के नेतृत्व में स्पीकर खंडूरी से मिला उत्तराखंड बेरोजगार संघ प्रतिनिधिमंडल, किया ये अनुरोध

Share

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से उनके यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बेरोजगार संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से आगामी सत्र में भर्ती घोटाले और परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर उठने वाले मुद्दों को सदन में अतिरिक्त समय देने की माँग की है। बेरोजगार संघ ने विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी को सूचित करते हुए यह भी कहा है कि बेरोजगार संघ की तरफ से प्रदेश के सभी 70 विधायकों को उत्तराखंड के बेरोजगारों के मुद्दे भर्ती घोटाले को लेकर सदन में चर्चा करने संबंधी पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष बेरोजगार संघ की मांगों को उत्तराखंड के बेरोजगारों के हित में जरूर स्वीकार करेंगी और गैरसैण में होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में बेरोजगारों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को चर्चा करने के लिए अतिरिक्त समय देंगी। साथ ही बेरोजगार संघ ने स्पीकर ऋतु खंडूरी से यह भी अनुरोध किया है कि विधानसभा जैसे पवित्र मंदिर में सीधी भर्ती के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करके ही भर्तियां हो जिस पर उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल, सजेन्द कठैत और लुसुन टोडरिया शामिल रहे।