24 घंटे से लगातार गिर रही बर्फ, कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद फिर भी चुनाव प्रचार जोरों पर

Share

पहाड़ों में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर तो बिछ ही गई है, कई रास्ते भी बंद होने के हालात बन गए हैं. चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर ज़िलों समेत कई स्थानों पर मौसम बेहद खराब बताया जा रहा है. पीएम मोदी की डिजिटल रैली समेत सभी राजनीतिक दलों के बड़े कार्यक्रम रद्द होने की नौबत बन चुकी है, हालांकि कुछ स्थानों पर प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर चुनाव प्रचार खराब मौसम के बीच कर रहे हैं.

चमोली ज़िले में बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब, औली, नीति घाटी, विष्णुप्रयाग घाटी के साथ-साथ भविष्य बद्री, निजमुला घाटी, के कई गांव बर्फबारी के बाद सफेद हो चुके हैं. बद्रीनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के बाद लगभग 3 से 4 फीट बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है तो ऊंचाई वाले इलाकों में लगभग 1 से 2 फीट तक बर्फ की सफेद चादर जमी है.

भारी बर्फबारी से गांवों में जनजीवन अस्त वस्त हो गया है. तो वहीं, चमोली के पोखरी और दसौली, गैरसैंण विकासखंड में भी जमकर बर्फ गिरी है. बर्फबारी से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक यातायात के लिए बंद हो चुका है. और भी कई रास्ते ठप हुए हैं,

जोशीमठ से लेकर सुराई टोटा तक नेशनल हाईवे बंद हो चुका है. औली से जोशीमठ के बीच मोटर मार्ग भी भारी बर्फबारी से बंद है. थलीसैंण से नैनीधार और दीवा मंदिर के पास नेशनल हाईवे 121 खुल नहीं सका है. इधर, श्रीनगर विधानसभा के सीमांत ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर यातायात ठप हो गया है. गंगोत्री विधानसभा समेत उत्तराकाशी के कई रास्तों पर बर्फ जमने ट्रैफिक रुक चुका है.

चुनाव प्रचार को लेकर दिक्कतें पेश आ रही हैं. थलीसैंण क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धनसिंह रावत अपने समर्थकों के साथ बर्फ में पैदल चलकर लोगों से वोट मांगते दिखे, तो गंगोत्री में बर्फबारी के बीच आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल भी.