Uttarakhand weather: भारी से भारी बारिश का अलर्ट, कुमाऊं में रेड तो गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है। Uttarakhand Weather Forecast आज बुधवार 3 जुलाई को राज्य के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। राज्य के 11 पहाड़ी जिलों में बारिश के दौरान लैंडस्लाइड और नदियों गदेरों के उफान पर आने की आशंका है। ऐसे में पहाड़ी सड़कों और संपर्क मार्गों पर चलने वाले यात्रियों से सावधान होकर यात्रा करने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड और गढ़वाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पहाड़ों पर ज्यादा मात्रा में बारिश होने से अलकनंदा, पिंडर, मंदाकिनी, भागीरथी, यमुना, रामगंगा, गगास, कोसी, गौला, काली नदी, सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ा हुआ है।