उत्तराखंड वैदर: पहाड़ों पर झमाझम बारिश के आसार, सावधानी बरतें चारधाम यात्री

Share

चारधाम यात्रा के शुरुआत से उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। चारों धामों में ठंड का अहसास हो रहा है। कई जिलों में दिनभर घने बादल तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तीन, चार और पांच मई को प्रदेश के भारी बारिश होने के आसार है। इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, खासकर चारधाम यात्रियों को।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेशभर में पांच मई तक ऐसा ही हाल रहेगा। जबकि, छह मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रह सकता है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें एक मई की शाम को भी सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई थी। बेरीनाग क्षेत्र के कई गांवों में तो भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात बने गए थे।