Uttarakhand Weather: गढ़वाल के 6 और कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Share

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां चारधाम में बर्फबारी से लोगों को जून में ही ठंड का एहसास दिला दिया, तो वहीं निचले इलाकों में सूरज के तेवर ने लोगों को परेशान कर रखा है। Uttarakhand Weather Update Today इस साल प्रदेश में मानसून छह दिन की जल्दी से आने की संभावना है। लेकिन, मानसून आने से पहले मंगलवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए तो गर्म हवाओं ने भी खूब झुलसाया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। उधर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 से लेकर 16 जून तक के मौसम का अनुमान भी जारी कर दिया है। 12 जून को जमकर बारिश होगी। 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी।