उत्तराखण्ड: मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर झमाझम बर्फबारी और बारिश

गुरुवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में बारिश होने की संभावना है।

Share

प्रदेश भर में दो तीन दिन से चटख धूप खिलने के बाद देर रात मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है। Uttarakhand Weather Today ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्रों में भी ठंड बनी हुई है। गुरुवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। कम विजिबिलिटी के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सुबह के समय कोहरे की मोटी चादर ने जनजीवन को प्रभावित किया। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं, घनी धुंध के कारण कामकाजी लोग और स्कूली बच्चे समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी झेल रहे हैं।