उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि, अभी भी लोगों के बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। Uttarakhand Alert Regarding Heavy Rain प्रदेश में शुक्रवार को कई जिले तेज बारिश से प्रभावित दिखाई देंगे। खास तौर पर मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। बागेश्वर जिले के अतिरिक्त राज्य में चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसमें राजधानी देहरादून चमोली नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद शामिल है। मौसम विभाग ने इन चारों जिलों में भी कुछ क्षेत्रों के लिए तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने की आशंका है।
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी जिलों तक स्थिति खराब है। बारिश से दून घाटी, मसूरी और बादल घाटी के इलाकों में जल भराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में भूधंसाव और भूस्खलन होने से हालात खराब है। अगस्त के शुरूआत से ही प्रदेश के कुछ जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाए हुए है। आलम यह है कि गढ़वाल मंडल में तो चमोली और देहरादून जिले में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।