Uttarakhand Weather: इन जिलों में आज भीषण बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। कई क्षेत्रों में भारी बारिश से संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भूस्खलन भी बड़ी समस्या बनी हुई है। Uttarakhand Weather Today 27 August भारी बारिश से पहाड़ियां दरक रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इसके बाद 28-29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भारी बारिश की चेतावनी पर्वतीय जिलों के लिए है। जबकि अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट बार-बार कह रहे हैं कि मानसून की सक्रियता कभी-कभी जानलेवा बारिश की स्थितियां बन सकती हैं, इसलिए सार्वजनिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। मौसम की इस उठापटक के बीच प्रशासन और संयुक्त आपदा दल चौकन्ना हैं।