उत्तराखंड में इन दिनों मानसूनी बारिश आफत बनकर टूट रही है। प्रदेश में रुक-रुक बारिश हो रही है। जिस कारण प्रदेश के कई स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 26 july वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने साफ-साफ कह दिया है कि राज्य के कुछ जिलों में आज यानी शनिवार को तेज बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली देखने को मिल सकती है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। यानी मौसम थोड़ा बिगड़ सकता है और लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी मौसम का मिज़ाज बदल सकता है। शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज़ गर्जन और बिजली की चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वाले पर्यटकों और आम नागरिकों को सतर्क रहना होगा। गौर हो कि प्रदेश में प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। मानसूनी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। पर्वतीय अंचलों में कई मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं। भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।