Uttarakhand Weather: आज कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

Spread the love

उत्तराखंड में इन दिनों कुछ पर्वतीय इलाकों में मानसून बेहद सक्रिय नजर आ रहा है, तो वहीं मैदानी इलाकों में लोगों का उमस से बुरा हाल है। Weather Alert In Uttarakhand शुक्रवार के मौसम की बात करें, तो उमस से राजधानी देहरादून के लोग परेशान थे लेकिन दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली। शनिवार को गढ़वाल मंडल के सात जिले बारिश को लेकर राहत भरी स्थिति दिखाई देगी। मौसम विभाग में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है तो वहीं गढ़वाल मंडल में किसी भी जिले में भारी बारिश की उम्मीद नहीं लगाई गई है। हालांकि हरिद्वार जिले में हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह शनिवार को कुमाऊं मंडल के तमाम जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम बना रह सकता है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के एक से दो दौर संभव हैं। आफत की बारिश से पूरे पहाड़ पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश से कई संपर्क मार्गों पर मलबा गिरने से मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर बहर रहे हैं। वहीं केदारघाटी में बीते दिनों आई आपदा के पैदल मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा है, जिसे दुरुस्त करने में प्रशासन जुटा हुआ है।