Uttarakhand Weather: आज कैसा रहेगा मौसम, देहरादून और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट

देहरादून और नैनीताल जिले में कुछ देर के लिए तेज बारिश की आशंका जताई गई है और इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। Uttarakhand Weather Forecast पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, भारी वर्षा का क्रम कुछ धीमा हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिन बौछारों का सिलसिला बना रह सकता है। देहरादून और नैनीताल जिले में कुछ देर के लिए तेज बारिश की आशंका जताई गई है और इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। हरिद्वार, उत्तरकाशी और ऊधम सिंह नगर जिले के कुछ स्थानों और शेष जनपदों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है।

पर्वतीय जिलों में भूस्खलन के चलते दर्जनों मार्ग बंद हैं। जेसीबी मशीनों से मार्ग खुलवाने की कवायद जारी है। इस काम में प्रशासन की टीम के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग में कई जगह रास्ता बंद है। फंसे हुए चारधाम यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।