सावधान! आज उत्तराखंड के 4 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का डर

Share

उत्तराखंड में बारिश से बेहद बुरा हाल है। 

Uttarakhand weather news 10 october

पहाड़ों में लगातार बारिश और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। इस वक्त बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड में कई सड़कें बंद पड़ी है। इस बीच लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जी हां..एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासतौर पर 4 जिलों में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज गर्जना और बौछारें पड़ने की संभावना है। तेज बारिश होने की वजह से ही कहीं कहीं सड़कें बाधित हो सकती हैं। 

नदी और नालों में अतिप्रवाह देखने को मिल सकता है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा अपील की गई है कि नदियों और नालों के आसपास रहने वाले लोग सावधान रहें। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और लोगों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि कोई जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर निकलें। दरअसल भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। बीते दिनों उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है। मौसम विभाग द्वारा अपील की गई है कि संवेदनशील जगहों में एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती की जाए। मौसम की तमाम जानकारियों के लिए Uttarakhand weather news पढ़ते रहें।