उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, 4 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी..सावधान रहें

Share

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं। कई जगह नदियां उफान पर हैं। अब पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान गिरा है और ठिठुरन का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अब एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है। उत्तराखंड में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। कुमाऊं क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से नुकासन हो सकता है। अगले 24 घंटे जिन जिलों के लिए मुश्किल रहने वाले हैं। उनमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर से कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 12 अक्टूबर तक राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 13 अक्टूबर से बरसात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि उससे पहले 12 अक्टूबर तक राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की भी आशंका है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। अक्टूबर महीने में ही लोगों के गर्म कपड़े निकल गए हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों में जलभराव के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और आंध्र में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है, अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।